रक्तदाता समाज के नायक : बांगा

रीदाबाद स्थित विक्टोरा ग्रुप के संस्थापक सरदार गंभीर सिंह बांगा जी के जन्मदिन के मौके पर सेक्टर 25 और सेक्टर 58 के अलग अलग चार विक्टोरा के कंपनी में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | विक्टोरा इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक एस एस बांगा ने बताया की पिछले 20 सालो से लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन परिवार के सभी सदस्यों के जन्मदिन के मौके पर होता रहा है, इसी कड़ी में आज अलग अलग चार स्थानों पर शिविर आयोजित कर ज्यादा से ज्यादा रक्त एकत्रित करने का प्रयास किया गया | शिविर में बतौर अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ हरियाणा के संपर्क प्रमुख गंगा शंकर मिश्र, फरीदाबाद इंडस्टीज एसोसिएशन के प्रधान राज भाटिया, फरीदाबाद बीजेपी अध्यक्ष राज वोहरा, एसीपी बल्ल्भगढ़ व ट्रैफिक विनोद कुमार, भाटिया सेवक समाज के प्रधान मोहन भाटिया, रोटरी ब्लड बैंक के एडवाइजर एच एल भूटानी, स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख सतेंद्र सोरोत, गुरुद्वार सेक्टर 55 के प्रधान सरबजीत सिंह, झाड़सेतली RWA प्रधान धर्म सिंह डागर सहित शहर के अन्य विशिष्ट लोगो ने रक्तदाता को प्रोत्साहित किया | शिविर का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दिप प्रज्वालित व अरदास के साथ किया गया |

शिविर में 250 यूनिट एकत्रित
सी एस आर प्रोजेक्ट प्रेजिडेंट दमन बांगा ने बताया की बी के हॉस्पिटल, रेड क्रॉस, इ एस आई हॉस्पिटल, संतो का गुरुद्वारा और रोटरी ब्लड बैंक की मदद से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, इस शिविर में सभी के उत्साहपूर्वक भागीदारी से 250 यूनिट रक्त एकत्रित हो पाया | एक यूनिट से 3 लोगो की जान बचाई जा सकती है ऐसे में आज विक्टोरा परिवार के प्रयास से लगभग 750 लोगो की जान बच सकती है | दमन बांगा ने सभी विक्टोरा रक्तवीर का आभार व्यक्त करने के साथ मेडिकल टीम का भी धन्यवाद किया |

-विक्टोरा ग्रुप के संस्थापक के जन्मदिन के मौके पर चार अलग अलग फैक्ट्री में विशाल रक्तदान शिविर
-रक्तदान कर दुसरो की चिंता करने वाले रक्तवीरो को हेलमेट दे कर दिया स्वयं को सुरक्षित रखने का सन्देश
-चार अलग अलग स्थानों पर आयोजित रक्तदान शिविर के माध्यम से 250 यूनिट ब्लड एकत्रित
-विक्टोरा ग्रुप के प्रयास से 750 लोगो का जान बचाने का प्रयास
-बी के हॉस्पिटल, रेड क्रॉस, इ एस आई हॉस्पिटल, संतो का गुरुद्वारा और रोटरी ब्लड बैंक के माध्यम से किया गया रक्त एकत्रित

इस मौके पर बतौर अतिथि पहुंचे गंगा शंकर मिश्र ने कहा कि सर्दियों में रक्त की भारी कमी रहती है, ऐसे में नेक प्रयास जिसमे शहर के सिविल और इ एस आई जैसे अस्पतालों के जरूतमंदो के लिए रक्त एकत्रित करना बहुत सराहनीये प्रयास है और साथ ही रक्तवीरो को हेलमेट दे स्वयं के सुरक्षा के प्रति जागरूक करना भी बांगा जी की अनोखी पहल है |

एफ आई ए प्रधान राज भाटिया ने रक्तवीरो को प्रोत्साहित करते हुए कहा की दान किये हुए रक्त थैलीसीमिया जैसी बीमारी या एक्सीडेंट जैसे परिस्थित में जरुरतमंदो के काम आता है, आपके दान किये एक यूनिट ब्लड से तीन जनों की जान बचाई जा सकती है |

इस मौके पर बीजेपी फरीदाबाद अध्यक्ष राज वोहरा ने कहा की ट्रीमैन एस एस बांगा हमेशा समाज को कुछ न कुछ देने के लिए तत्पर रहते है, पौधा लगा कर वातावरण को शुद्ध रखने के लिए सतत प्रायसरत रहने के साथ ही हेलमेट बाँट कर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक और रक्दान शिविर के माध्यम से जरुरतमंदो को जान बचाने का प्रयास करते रहते है |

एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार ने रक्तदान कर रहे रक्तवीरो को हेलमेट देने के अनोखे पहल की सराहना करते हुए कहा की दुसरो के जान की चिंता कर रहे रक्तवीरो की चिंता एस एस बांगा कर रहे है, इनकी नेक पहल युवाओ को सड़क पर दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित और जागरूक करता है |