Selfie with Plantation 3.0
Fostering environmental awareness for sustainable future
Mission
Our mission is to create a sustainable environment through widespread tree planting. By involving local communities, educational institutions, and businesses, we aim to raise awareness about the importance of trees and environmental conservation. This initiative not only focuses on planting trees but also emphasizes the long-term care and maintenance of these trees to ensure their growth and survival.




To fulfill the profound message conveyed in the above verse, Sardar S.S. Banga, Managing Director of Victora Industires Pvt. Ltd. has been consistently involved in Tree Plantation in Faridabad with support of community for the past decade and a half. In Sector 58, Shaheedi Park, trees were planted in memory of the Pulwama martyrs, each bearing a name plaque, which have now grown into trees providing oxygen, shade, and fruits to people. In Sector 25 Park, various fruit-bearing plants have been planted that now provide not only oxygen but also a taste of sweet and sour fruits to the community. In our Victora family, whether it’s a birthday, a wedding anniversary, or the arrival of a distinguished guest, a tree is planted to mark the occasion.
During the global COVID-19 pandemic, we witnessed people struggling for oxygen and losing their loved ones. Today, we are suffering from extreme temperatures reaching 50 degrees Celsius in summer, feeling suffocated due to pollution in winter, and facing several serious health issues. To meet our needs, we are cutting down a large number of trees and encroaching upon forest lands. In such a scenario, taking care of the environment and nature has become a major challenge for us.
Let us all come together to make this campaign a success and contribute to the preservation of our environment.
दश कूप समा वापी , दशवापी समो हृदः । दशहृद समः पुत्रों , दशपुत्रो समो द्रुम:।। – भावार्थ: दस कुओं के बराबर एक बावड़ी होती है, दस बावड़ियों के बराबर एक तालाब,
दस तालाबों के बराबर एक पुत्र और दस पुत्रों के बराबर एक वृक्ष होता है
Reflecting on these issues and with the intent to accelerate the ongoing plantation drive of the past decade and a half, Victora L.I.F.E. Foundation is launching a
major tree plantation campaign, ‘Selfie with Plantation 3.0’ starting on World Environment Day, June 5, 2024. This campaign aims to involve educational
institutions, social organizations, and community in this endeavor.
OBJECTIVE OF THE INITIATIVE
FOR THE PLANTATION DRIVE
PHASED IMPLEMENTATION
Preparation & Launch (May-June 2024)
- Assessment and Planning
- Partnership Building
- Launch Event World Environment Day on June 5, 2024
Educational Institution Engagement(June-July 2024)
- Awareness Programs
- Competitions - Slogan writing, poster making, short video contests, and Selfie with Plantation competitions.
- Participation and Awards - Award certificates and prizes to winners at campus and district levels.
Community Engagement (July-August 2024)
- Distribution and Planting
- Recognition
- Regular Maintenance
Monitoring & Sustainability (August-Sept 2024)
- Regular Monitoring
- Community Involvement
- Evaluation and Feedback
- Sustainability Programs
Long-term Impact (Sept 2024 Onwards)
- Impact Assessment
- Future Drives
- Continuous Improvement
पर्यावरण सरंक्षण के लिए पेड़ लगाना जरुरी : एस एस बांगा
पेड़ लगा कर अपने लिए ऑक्सीजन, छाया, फल, जड़ी-बूटियाँ, पक्षियों लिए घर, अन्य जीव जन्तुओ के लिए भोजन, शुद्ध वातावरण के लिए कार्बन डाइऑक्साइड जैसी हानिकारक गैसों का अवशोषण, धरती के लिए जल संरक्षण जैसे अनेको फायदा मिलता है | भीषण गर्मी, असाध्य बीमारी जैसे अनेको प्रकोपों के माध्यम से प्रकृति खतरे की घंटी बजा रही है समय रहते हमे सचेत हो कर बड़ी संख्या में पेड़ लगाना ही एक मात्र समाधान है | उक्त बाते मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद के द्वारा सेंट्रल पार्क व्यू होटल में आयोजित विशेष बैठक में बतौर विशेष अतिथि फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के क्लीन ग्रीन पैनल के चेयरमैन एस एस बांगा ने कही | बैठक में सभी सदस्यों को एक एक पौधा उपहार सवरूप दे कर उसे लगाने के साथ साथ उसका ध्यान रखने के लिए भी कहा गया |
मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद के सभी सदस्यों का पर्यावरण के प्रति चिंता करते हुए पौधे लगाने का संकल्प लेते हुए विक्टोरा लाइफ फाउंडेशन द्वारा चलाये जा रहे सेल्फी विद प्लांटेशन ३.० में जुड़ कर हजारो पौधा लगा कर हराभरा और प्रदूषण मुक्त फरीदाबाद बनाने के लिए आभार व्यक्त किया |
एसोसिएशन के प्रधान श्री सुखदेव सिंह ने कहा की भारत विकासशील अर्त्ववस्था के रूप में उभर रहा है जिसके कारण भारत में कार्यरत औद्योगिक इकाइयों का भविष्य सुनहरी है। श्री सिंह ने बताया की एसोसिएशन अपने सदस्यो की समस्याओं को उठाने और उन्हें निपटने हेतु प्रयासरत है, एसोसिएशन द्वारा निरंतर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जो उन्हें नई तकनीक,समाजिक गतिविधियों और सरकारी तंत्र से संबंधित जानकारी प्रदान करने में सहायक हो।
- मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन फरीदाबाद के विशेष बैठक में उद्योगपतियों ने पर्यावरण सरंक्षण के लिए लिया संकल्प
- MAF के विशेष बैठक में बांटे गए 151 अमरुद, जामुन, गुलमोहर आदि के पौधे
- एस एस बांगा सेल्फी विद प्लांटेशन ३.० के माध्यम से चला रहे अभियान
- पर्यावरण सरंक्षण व स्वच्छ वातावरण के लिए एकजुटता से कार्य करेंगे सभी उद्योगपति
- एस एस बांगा ने सभी औधोगिक इकाइओ और संगठनों को पेड़ लगाने के लिया किया अपील




फोटो कैप्शन :
१) एसोसिएशन के महासचिव रमणीक प्रभाकर, सभी सदस्यों को सम्बोधित करते हुए, मच पर बाए से जगत मदान(MD पांच भाई साबुन ), मुख्य अतिथि एस एस बांगा (MD विक्टोरा इंडस्ट्रीज), सुखदेव सिंह (प्रेजिडेंट, MAF )
२) एसोसिएशन के महासचिव रमणीक प्रभाकर, सभी सदस्यों को सम्बोधित करते हुए
३) MAF प्रेजिडेंट सुखदेव सिंह मुख्य अतिथि एस एस बांगा का स्वागत करते हुए साथ में जगत मदान(MD पांच भाई साबुन )
४) MAF सदस्यों को सम्बोधित करते मुख्य अतिथि एस एस बांगा (MD विक्टोरा इंडस्ट्रीज)

एसोसिएशन के महासचिव श्री रमणीक प्रभाकर ने बताया की एसोसिएशन अपने सदस्यो को नई तकनीक के प्रति सजग करने हेतु अग्रसित है जिसके लिए उन्हें विश्व के विभिन्न व्यापारिक मेलो में भ्रमण हेतु निरंतर यात्राएं का क्रम जारी है। श्री प्रभाकर ने बताया की एसोसिएशन लगभग 7 व्यापारिक यात्राओं का आयोजन कर अपने सदस्यो को विश्व स्तर के औद्योगिकरण से जुड़ी जानकारी देने में अपना अहम योगदान दे रहा है और इस वर्ष भी सितंबर माह में प्रतिनिधि मंडल को जर्मनी के जाने का कार्यक्रम है।
एसोसिएशन के पूर्व प्रधान श्री नरेश वर्मा ने बताया की एसोसिएशन सदैव पर्यावरण सरंक्षण हेतु तत्परता से कार्य करती रही है जिसके अंतर्गत सेक्टर 6 औद्योगिक क्षेत्र में सौंदर्यकरण में अपना अहम योगदान दिया। एस एस बांगा द्वारा जारी अभियान की सराहना करते हुए सभी से अपने सामाजिक और नैतिक दायित्व का निर्वाह करने की अपील किया |
इस मौके पर ओ पी कंबोज, एस सी गर्ग,एम सी मालिक,ऋषि अग्रवाल,ऋषि त्यागी ,जगदीश शर्मा,राजकुमार शर्मा, श्री भट्टी,शर्मा, बाली जी सहित अन्य उद्योगपति मौजूद रहे |
विक्टोरा लाइफ फाउंडेशन लगाएगा 30000 पौधे
असंतुलित पर्यावरण, बढ़ते प्रदूषण, भीषण गर्मी, बीमारियों की चपेट में आते लोग जैसे गंभीर समस्याओं का समाधान सिर्फ पेड़ लगाना है और इसी बात की चिंता करते हुए विश्व पर्यावरण दिवस का थीम भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण व सूखे (Land Restoration, Desertification and Drought Resilience) पर रखा गया है. उक्त बाते ट्री मैन एस एस बांगा ने अभियान की शुरुआत करते हुए कहा | बांगा जी ने कहा की विगत कई वर्षो से विक्टोरा लाइफ फाउंडेशन कई पार्क विकसित करने की साथ साथ लगभग पचास हजार फलदार व छायादार पौधे लगाए जो आज वृक्ष बनकर आम जनमानस को फल और छाया देने का काम कर रहे है . पर्यावरण जानकार बता रहे है वर्षो बाद दुनिया प्रकृति का हीट वेव यानि नौतपा का कहर देख रही है| भीषण गर्मी के कारण भारत में लोग ब्रेन स्ट्रोक से मर रहे है | ये सब आज कटते हुए पेड़ और प्रकृति के साथ हो रहे खिलवाड़ की वजह से हुई है | ट्रीमैन बांगा ने कहा की हम संकल्प करते है फरीदाबाद में अपने संस्था के कर्मचारियों एवं अन्य संस्थाओं और संगठनों की साथ मिल कर शहर को हरियाली युक्त पर्यावरण देने का प्रयास करेंगे | फरीदाबाद शहर प्रदूषण के मामले में काफी आगे है, हम सभी पेड़ लगाकर प्रदूषण को कम करने का प्रयास भी करेंगे | ट्रीमैन बांगा ने बताया की वो पौधे को लगाकर उसकी अपने बच्चो जैसी देखभाल करते है जिससे वो पौधे बड़े होकर वट वृक्ष बनते है |



विक्टोरा लाइफ फाउंडेशन ने वर्ष 2022 में सेल्फी विथ प्लांटेशन की शुरुआत की | ये अभियान ट्री मैन एस एस बांगा ने काफी सोच समझकर पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिए शुरू किया | विक्टोरा लाइफ फाउंडेशन ने अपने इस अभियान में कई संस्थाओ के माध्यम से दस हजार फलदार और छायादार पौधे लगाए है, जो आज पेड़ बनकर हम सबको दूषित पर्यावरण से बचाने में सहायक हो रहे है| पर्यावरण के प्रति एस एस बांगा का प्रेम देखते हुए शहरवासियों ने उन्हें ट्रीमैन की उपाधि से नवाजा |
विक्टोरा लाइफ फाउंडेशन ने पिछले वर्ष 2023 में सेल्फी विथ प्लांटेशन ड्राइव में अन्य संस्थाओ के साथ मिलकर बीस हजार पौधे लगाए | इस अभियान को भी ट्रीमैन एस एस बांगा ने खुद नीम, पीपल और बड़ की त्रिवेणी लगाकर शुरुआत की | बांगा जी अपने उधोग के सभी कर्मचारी और सहयोगियों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित करते है | पेड़ पौधे लगाना फिर उनकी देखभाल करना ये प्रेम दर्शाता है एस एस बांगा वाकई ट्रीमैन बनकर शहर में पर्यावरण दूषित होने से बचा रहे है |

We are excited to invite you to join us in our Tree Plantation Drive, an initiative dedicated to enhancing our environment and building a greener, healthier community.
S.S. Banga,
President, Victora L.I.F.E. Foundation
Managing Director, Victora Industries Pvt. Ltd
ट्रीमैन एस एस बांगा ने लाइफ फाउंडेशन के द्वारा इस वर्ष 2024 में सेल्फी विथ प्लांटेशन ३.० ड्राइव को और बड़ा करते हुए हमारे भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंदर मोदी जी के ” एक पेड़ माँ के नाम ” अभियान को लेकर तीस हजार पौधे लगाने का संकल्प लिया है, जिसकी शुरुआत विक्टोरा पार्क की पास बड़े जोहड़ की किनारे RWA झाड़सेंतली, सेक्टर 58 पुलिस स्टेशन, आर बी एम, आर एम पी, चेरी वायर, निरंकारी ग्रुप, शाइन मेटल, यूनि कोटर, बोनी, एचआरएम हैमर के साथ मिल कर अलग अलग जगहों पर 250 पौधे लगा कर की. साथ ही आज प्रकृति आह्वान कर रही है पृथ्वी पर बढ़ती भीषण गर्मी बढ़ते तापमान को देखते हुए पौधे लगाए क्योंकि पौधे पेड़ बनकर तापमान को कम करेंगे और पर्यावरण दूषित नहीं होगा
बच्चे देश के भविष्य के साथ ही पर्यावरण के कवच भी है : एस एस बांगा
कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के सभागार में मुख्य अतिथि एस. एस. बांगा और स्कूल प्रधानाचार्य ने दीप प्रज्वलित और ईश्वरीय वंदना से किया गया। स्कूल प्रधानाचार्य राजन गौतम ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा श्री एस.एस बांगा की दूरदृष्टि और धरती की सुरक्षा के लिए उनकी कर्मठता के साथ साथ उनके द्वारा किये कार्यो से सभी को प्रेरित किया ।
इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। विद्यालय द्वारा श्री बांगा के कर्मठ जीवन पर वीडियो भी दिखाई गई, जिसमें पर्यावरण विकास, नारी उत्थान तथा अन्य सामाजिक कार्यों में समय-समय पर उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें अनेक पुरस्कारों से सम्मानित होते हुए दिखाया गया।
श्री बांगा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबका जीवन धरती से जुड़ा हैं और इसे बचाने के लिए हम सबको अपना योगदान अवश्य देना चाहिए। इस मेगा वृक्षारोपण अभियान में विद्यार्थियों ने श्री बांगा के साथ मिलकर विद्यालय परिसर में वृक्ष लगाए और बांगा जी का नारा ‘वृक्ष लगाओ धरती बचाओ’ को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय ने श्री एस.एस. बांगा के समाज के लिए किए जा रहे सराहनीय कार्यों तथा विद्यार्थियों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करने के लिए धन्यवाद किया । विद्यालय के लिए यह एक यादगार दिवस रहा |





– डी ए वी स्कूल के बच्चों ने रोपे 200 पौधे
– स्कूली बच्चों ने पौधे लगाने के साथ साथ देखभाल का लिया संकल्प
– सेल्फी वीथ प्लांटेशन 2 के तहत हुआ मेगा ड्राइव का आयोजन

श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मनाएंगे दिवाली : एस एस बांगा
विक्टोरा इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक एस.एस.बांगा जी ने बताया कि लगभग 30 हजार दिये कर्माचारियों को वितरित किया गया है ताकि वो 22 जनवरी के दिन अपने-अपने घरों में दीप प्रज्वलित करें! 22 जनवरी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को एक ऐतिहासिक दिन बताते हुए उन्होंने कहा कि एक लंबे संघर्ष के बाद राम मंदिर का निर्माण कार्य संपन्न हुआ है और अंततः 22 जनवरी को राम लला विराजमान होंगे, सभी के लिए बड़े ही उत्साह गौरव का दिन है, पुरे देश के साथ साथ विश्व भी राममय हो चुका है !
उन्होंने यह भी बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम सम्पूर्ण मानवजाति के लिए आदर्श हैं, रिश्तों का निर्वाह और जीवन जीने की कला सिखाते है भगवान राम | 22 जनवरी के दिन पूरा देश दिपावली मनाएगा और ये दिपावली राम लला के अयोध्या आगमन वाले दिपावली से भी ज्यादा उत्साह भरी होगी क्योंकि पहले वाली दिवाली 14 वर्ष वनवास के बाद अयोध्या वापस आने के इंतजार वाली दिपावली मानते आ रहे है लेकिन 22 जनवरी वाली दिवाली लगभग 550 वर्षों के लंबे इंतजार वाली दिपावली होगी !
बांगा जी ने सभी कर्मचारियों को दस-दस दिये प्रदान किए और वहां पर मौजूद सभी कर्मचारियों को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की शुभकामनाएं देते हुए सभी से पुरे उत्साह से दिवाली मनाने के लिए कहा | साथ ही उन्होंने बताया की विक्टोरा के सभी फैक्ट्री में रंगोली आदि से सजाने के साथ साथ दियें व लाइट से जगमगाये जायेंगे
फैक्ट्रियों में लाइव प्रसारण, सुन्दर कांड पाठ, भजन कीर्तन आदि का आयोजन होगा |






– 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा वाली दिपावली के लिए विक्टोरा इंडस्ट्रीज भी सज के तैयार
– कर्मचारियों को लगभग 30000 दियें बाँटें गए, घर में दिवाली मनाने का दिया गया सन्देश
– विक्टोरा के सभी फैक्ट्री रंगोली आदि से सजाने के साथ साथ दियें व लाइट से जगमगाये जायेंगे
– फैक्ट्रियों में लाइव प्रसारण, सुन्दर कांड पाठ, भजन कीर्तन आदि का होगा आयोजन

श्री सतवीर सिंह’ बांगा सुपुत्र श्री सतिन्दर सिंह बांगा, विक्टोरा इंडस्ट्रीज को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई
महंगाई के इस युग में पुस्तकों के दाम भी आसमान छू रहे हैं, ऐसे में कई गरीब बच्चे पुस्तकें नहीं खरीद पाते हैं। शहर के जाने-माने उद्योगपति व् ट्री-मैन के नाम से विख्यात विक्टोरा इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक सतिन्दर सिंह बांगा ने जरूरतमंद बच्चों को पुस्तकें भी निश्शुल्क उपलब्ध करवाने की पहल आज से शुरू की |
आज विक्टोरा इंडस्ट्रीज के निदेशक सतबीर सिंह बांगा के जन्मदिन के मौके पर उन्होंने पुस्तक बैंक स्थापित किया है। श्री बांगा ने बताया की गरीब बच्चों की पढ़ाई में आर्थिक अक्षमता अब आड़े नहीं आएगी, इसकी शुरुआत आज सेक्टर 55 स्थित राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 55 में 100 बच्चों को पुस्तकें वितरित कर की |
विद्यालय के प्रधानाचार्य सतेन्द्र सौरोत ने बताया की पाठ्यक्रम के अतिरिक्त इंजीनियरिंग व् मेडिकल आदि प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों को जिन पुस्तकों की जरुरत होती है वो काफी महंगी होती है और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे तैयारी व् प्रवेश से वंचित रह जाते है | उन्होंने बताया की श्री बांगा जी के सराहनीय प्रयास से कई जरूरतमंद बच्चे अपना सपना साकार कर पाएंगे।
श्री सतिन्दर सिंह बांगा ने कहा की किताब के बिना किसी का सपना अधूरा नहीं रहना चाहिए और विक्टोरा लाइफ फाउंडेशन के माध्यम सभी जरूरतमंद बच्चों की मदद की जाएगी |
विक्टोरा लाइफ फाउंडेशन के सी एस आर प्रेजिडेंट दमन बांगा ने बताया की विक्टोरा उद्योग समुह शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और पर्यावरण के माध्यम से सामाजिक उत्थान के लिए हमेशा से प्रयासरत है और नित नूतन पहल कर सेवा के साथ-साथ सभी को सर्वहित के लिए प्रेरित करता रहता है।







– राजकीय संस्कृति विद्यालय, सेक्टर 55 में निशुल्क पुस्तकें की गई वितरित
– उद्योगपति ने अपना जन्मदिन जरुरतमंदो को पुस्तक वितरित कर मनाया
– 100 जरुरतमंदो बच्चों को पुस्तकें की गई वितरित
– 10वी, 11वी और 12वी के बच्चों वितरित की गयी पुस्तकें

रक्तदाता समाज के नायक : बांगा
शिविर में 250 यूनिट एकत्रित
सी एस आर प्रोजेक्ट प्रेजिडेंट दमन बांगा ने बताया की बी के हॉस्पिटल, रेड क्रॉस, इ एस आई हॉस्पिटल, संतो का गुरुद्वारा और रोटरी ब्लड बैंक की मदद से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, इस शिविर में सभी के उत्साहपूर्वक भागीदारी से 250 यूनिट रक्त एकत्रित हो पाया | एक यूनिट से 3 लोगो की जान बचाई जा सकती है ऐसे में आज विक्टोरा परिवार के प्रयास से लगभग 750 लोगो की जान बच सकती है | दमन बांगा ने सभी विक्टोरा रक्तवीर का आभार व्यक्त करने के साथ मेडिकल टीम का भी धन्यवाद किया |





-विक्टोरा ग्रुप के संस्थापक के जन्मदिन के मौके पर चार अलग अलग फैक्ट्री में विशाल रक्तदान शिविर
-रक्तदान कर दुसरो की चिंता करने वाले रक्तवीरो को हेलमेट दे कर दिया स्वयं को सुरक्षित रखने का सन्देश
-चार अलग अलग स्थानों पर आयोजित रक्तदान शिविर के माध्यम से 250 यूनिट ब्लड एकत्रित
-विक्टोरा ग्रुप के प्रयास से 750 लोगो का जान बचाने का प्रयास
-बी के हॉस्पिटल, रेड क्रॉस, इ एस आई हॉस्पिटल, संतो का गुरुद्वारा और रोटरी ब्लड बैंक के माध्यम से किया गया रक्त एकत्रित

इस मौके पर बतौर अतिथि पहुंचे गंगा शंकर मिश्र ने कहा कि सर्दियों में रक्त की भारी कमी रहती है, ऐसे में नेक प्रयास जिसमे शहर के सिविल और इ एस आई जैसे अस्पतालों के जरूतमंदो के लिए रक्त एकत्रित करना बहुत सराहनीये प्रयास है और साथ ही रक्तवीरो को हेलमेट दे स्वयं के सुरक्षा के प्रति जागरूक करना भी बांगा जी की अनोखी पहल है |
एफ आई ए प्रधान राज भाटिया ने रक्तवीरो को प्रोत्साहित करते हुए कहा की दान किये हुए रक्त थैलीसीमिया जैसी बीमारी या एक्सीडेंट जैसे परिस्थित में जरुरतमंदो के काम आता है, आपके दान किये एक यूनिट ब्लड से तीन जनों की जान बचाई जा सकती है |
इस मौके पर बीजेपी फरीदाबाद अध्यक्ष राज वोहरा ने कहा की ट्रीमैन एस एस बांगा हमेशा समाज को कुछ न कुछ देने के लिए तत्पर रहते है, पौधा लगा कर वातावरण को शुद्ध रखने के लिए सतत प्रायसरत रहने के साथ ही हेलमेट बाँट कर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक और रक्दान शिविर के माध्यम से जरुरतमंदो को जान बचाने का प्रयास करते रहते है |
एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार ने रक्तदान कर रहे रक्तवीरो को हेलमेट देने के अनोखे पहल की सराहना करते हुए कहा की दुसरो के जान की चिंता कर रहे रक्तवीरो की चिंता एस एस बांगा कर रहे है, इनकी नेक पहल युवाओ को सड़क पर दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित और जागरूक करता है |